उदयपुर। जयपुर में डिस्ट्रीक्ट चेस ऐसोसिएशन एवं आॅल राजपुताना चैस ऐसोसिएशन के तत्वाधान में जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल जयपुर मे आयोजित अण्डर-13 राज्य स्तरीय चैस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल की आन्या चावत ने प्रथम प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आन्या ने 13 से 14 अपै्रल को हुई प्रतियोगिता में कुल 5 अंक प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलों से करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाईस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल एवं प्रभारी प्राचार्य संजय नरवरिया ने आन्या के सराहनीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।