हिन्दुस्तान जिंक, जावर माइन्स और स्माइल फाऊण्डेषन के संयुक्त तत्वावधान में स्माईल आॅन व्हील्स द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार दूसरे सोमवार को जावर पंचायत के कानुपर गांव में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच षिविर आयोजित किया।
मोबाइल वेन द्वारा सर्वप्रथम, खुषी परियोजना में सम्मिलित नंदघर के उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, काउन्सलिंग के बाद दवाइयाॅं दी। तत्पष्चात् स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच और मेडिकेषन किया। स्माईल आॅन व्हील्स हर दूसरे और चोथे सोमवार को कानपुर में पहुंचती है। गांव नया खेड़़ा के 9 ग्रामीणों को जो रेफर किये गए थे, उनकी विषेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच करवाई गई।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2018 को आरम्भ की गई स्माईल आन व्हील्स परियोजना के तहत मार्च 2019 तक आस-पास के 28 गांवो के 8439 ग्रामीणों को आंगनवाड़ी के 2518 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया है। 269 चिन्हित ग्रामीणों की पेथोलोजी जांच कर 72 ग्रामीणो को रेफर किया गया है। 64 महिलाओं को। एनसी एवं 9 को पीएनसी सेवाएं प्रदान की गई है। 444 ग्रामीणों को स्वास्थ्य षिक्षा, स्वच्छता एवं मेन्स्ट्रुअल हाईजिन पर जानकारी देकर जागरूक किया गया है।