उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के प्रोत्साहन से शहर के निकटवर्ती गांवो में चलायी जा रही निःशुल्क जलापूर्ति योजना के प्रतिदिन 34 टंकरो से पानी की सप्लाई कर ग्रामीणाों को पेयजल उपलब्ध कराया गया।
योजना के चेयरमेन बी.एच.बापना ने बताया कि 23 अप्रेल से शहर के दानदाताओं के सहयोग से शुरू की गई इस योजना का लाभ जनता को मिलना प्रारम्भ हो गया है। गत वर्ष शहर एवम आसपास के गांवों में बहुत कम बारिश होने के कारण पेयजल की भयंकर परेशानी दिखाई दे रही है।
महेन्द्र टाया ने बताया कि दो दिन में मटून, धोली मगरी,गमेती बस्ती,बिलीया,धूणीमाता, तीतरड़ी, गुकर, भोईयों की पचोली, उकलाघाटी, गोरील्ल, रामपुरा चैराहा,वाडा, ढीकली,थूर में पानेरियों का गुड़ा, ईसवाल में सेलू गांव, भैंसड़ा खुर्द, बेडवास, रकमपुरा,लखावली, भलों का गुड़ा, करगेट, वाटी, राणावतों का गुड़ा, जोधा का तालाब, कालोड़ा में 34 टेंकरों से पानी की सप्लाई की गई। इस माह के अंत तक टेंकरों की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 70 कर दी जायेगी।
डाॅ. एनके धींग ने बताया कि कॉरपोरेट रविन्द्र हेरियस, हारमनी प्लास्टिक, टेम्पसन्स पायरोटेक ग्रुप, आर्कगेट, अरावली मिनरल, अरिहंत टाइल्स, पायरोटेक के सहयोग से चलायी जा रही इस योजना में दानदाता जुड़नें का प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि इसकी निगरानी और सहयोग के लिए एक मोबाइल एप बनाई जा रही है, साथ ही पशुओं के लिए इस एप के सहयोग से चारा और सूखले की व्यवस्था भी की जाएगी।