पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित 2 दिवसीय 10वें अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ आज 26 अप्रैल 2019 को प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय सभागार में होगा। सम्मेलन का आयोजन ‘ट्रांसफोरमेशन आॅफ बिजनेस, ईकोनोमी एण्ड सोसायटी इन डिजिटल ईरा‘ विषय पर किया जा रहा है।
कांफ्रेंस डायरेक्टर फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट की डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि उत्तर भारत का प्रमुख शिक्षण संस्थान होने के कारण पेसिफिक विश्वविद्यालय समसामयिक विषयों पर विभिन्न आयोजनों के प्रति सदा जागरूक और सजग रहा है एवं अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे सम्मेलनों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन सचिव डा. पल्लवी मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में दो दिनों तक मुख्यतः तीन धाराओं पर आधारित 7 तकनीकी सत्र तथा 16 समानान्तर सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन के लिए 800 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है जिनमें 90 विदेशी शोध पत्र लेखक भी शामिल हैं। सम्मेलन के लिए 450 शोधपत्र प्राप्त हुए हैं जिनका प्रस्तुतीकरण विभिन्न सत्रों में किया जाएगा। इसके अलावा छात्र शोधार्थियों द्वारा 250 पोस्टर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिभागियों में भारत के 22 राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि के 78 प्रमुख विश्वविद्यालयों के शोधार्थी शामिल हैं। इसके अलावा ईरान, कुर्दिस्तान, नेपाल, तुर्की आदि देशों से भी शोध पत्र प्राप्त हुए हैं।
मुख्य समन्वयक प्रो. दिपिन माथुर ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय सभागार में 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे शुरू होगा जिसमें इंडियन काउंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च नई दिल्ली के उपनिदेशक प्रो. एन.एस. राठौड़ मुख्य अतिथि तथा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो. बी.पी. शर्मा मुख्य वक्ता होंगे।