उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप अर्हम की वर्ष 2019-21 के लिए नवमोनित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भैरव बाग में आयोजित हुआ। जिसमें शहर के महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने अर्जुन खोखावत को अध्यक्ष एवं अभिषेक पोखरना को मंत्री पद सहित अशोक दोषी उपाध्यक्ष, विमल डागलिया जॉइंट सेक्रेटरी, भगवती सुराणा को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने ग्रुप में जुड़े नए सदस्यों को एवं जेएसजी मेवाड़ रीजन के चैयरमेन आर सी मेहता ने नवमनोनित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। समारोह की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से किया एवं ग्रुप की महिला सदस्यों ने मंगलाचरण गीत की प्रस्तुति दी इसके पश्चात आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
महापौर चंद्रसिंह कोठारी, पारस सिंघवी, आरसी मेहता, मेवाड़ रीजन के सेक्रेटरी अरुण मांडोत, इंटरनेशनल फेडरेशन के डायरेक्टर रोशन लाल जोधावत, जोन कॉर्डिनेटर आशुतोष सिसोदिया ने उद्बोधन दिया। सभी का अपने उद्बोधन में एक ही बात पर जोर रहा की जैन समाज गरीबो की सेवा के प्रोजेक्ट हाथ मे ले एवं अलग अलग सेवा के आयाम चलाएं। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आलोक पगारिया ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि यह ग्रुप के शैशवकाल है फिर भी ग्रुप ने कई अच्छे कार्य किये है और में आशा करता हूँ आने वाली कार्यकारिणी भी ग्रुप के नाम को और आगे बढ़ाएगी।
नवमनोनित अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने शपथ के पश्चात कहा कि सभी ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से हम ग्रुप को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे एवं अगले दो वर्ष ग्रुप के सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम का संचालन संगीता पोरवाल ने किया। समारोह के संयोजक राकेश नाहर थे जिन्होंने सभी कार्यो को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत मे नवमनोनित मंत्री अभिषेक पोखरना ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।