उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा हिरणमगरी से. 4 स्थित अटल सभागार में आयोजित समारोह में आज देश भर में समाज के सेवारत 70 से अधिक सीए का सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि एसआरजी. हाउसिंग फाईनेन्स लिमिटेड के चेयरमेन विनोद कुमार जैन, समारोह के उदघाटनकर्ता अहमदाबाद के सीए विमल कुमार जैन थे जबकि समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष चेम्बर आॅफ कामर्स शभूलालजी हिरण ने की।
संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने संस्थान का परिचय देते हुए संस्थान द्वारा अब तक किये गये कार्यो की जानकारी दी एवं निकट भविष्य में संस्थान द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी।
70 सीए का हुआ सम्मान-समारोह में इंदौर के आदेश्वरलाल जैन,मुबंई के दिनेश
जैन,अहमदाबाद के योगेश जैन,पूना के चन्द्रेश जैन,उदयपुर के नरेन्द्र वालावत, केतन गांगावत,चिराग धर्मावत सहित समाज के देशभर में सेवारत सीए में से चयनित 70 से अधिक चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स को स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुन्तीलाल जैन ने कहा कि समाज के ये होनहार सीए समाज के गौरव है क्योंकि आज देश को चलाने में सीए की मुख्य भूमिका रहती है। सीए सम्मान चार चरणो में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विमल कंुमार जैन ने कहा कि चार्टर्ड अकाउन्टेट बनना वर्तमान परिप्रेक्ष्य में काफी चुनौती बन चुका है लेकिन इसके बावजूद समाज के ये सीए देश भर में समाज का नाम रोशन कर रहे है जो समाज के लिये गर्व की बात है। संरक्षक राजमल जैन ने संस्थान की सदस्यता संबंधी जानकारी दी।
समारोह में माधुरी जैन ने मेरी बेटी मेरी शान ‘स्मार्ट गर्ल‘ पर सारगर्भित जानकारी दी। प्रारम्भ में संसथान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। शुरूआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात नीता गंागावत एवं जया जेतावत ने मंगलाचरण प्रस्तुत की। सीए सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक जिनेन्द्र गांगावत थे तथा समन्वयक अनिल हाथी थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया। प्रचार-प्रसार संयोजक चेतन मुसलिया ने आयोजन संबंधी जानकारी दी। अंत में महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया। समारोह में मध्यप्रदेश के राज्य प्रमुख संजय जैन,सुमतिलाल बोहरा राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी बोहरा, महामंत्री रचना कोठारी,युवा मोर्चा कार्याध्यक्ष विजय लुणदिया, महामंत्री दिनेश सुरावत,संगठन मंत्री कल्पेश वालावत,चिकित्सा संयोजक ऋषभ डवारा,हितेष भदावत, शंातिलाल गांगावत, रमेष जूंसोत,शांितलाल ठाकुडिया,एस.कें.जैन,भंवरलाल पचैरी आदि मौजूद थे।