उदयपुर। इण्डियन कलचरल सोसायटी द्वारा गोवा में आयोजित कल्चरल कार्निवल 2019 में उदयपुर के कथक आश्रम के कलाकारों ने डांस, म्यूजिक एण्ड सिंगिग कम्पीटीशन में विभिन्न पुरूस्कार जीत राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमायी।
आश्रम की निदेशिका चन्द्रकला चैधरी ने बताया कि आश्रम के कलाकारों ने सर्वाधिक 30 पुरूस्कार जीत कर चेम्पियन बने। नारायण गंधर्व ने बताया कि ग्रुप वायु यंत्र क्लाािसकल में रूचिर मण्डावरिया,शोर्यप्रतापसिंह राजावत,रिश्व निरले, यष्टि मित्त्ल, कुश गवारिया,भव्य मंडोवरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कत्थक आश्रम माईनर ग्रुप में जान्वी सिंह,सिया चैधरी,अयाना कालरा,अयाना कालरा, काव्यांषी लोहार ने प्रािम व उप कथक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कथक जूनियर ग्रुप में वैराणी गौड,सुरभि टेलर,लविशा साहू,छवि चपलोत, चाहत बापना,अर्शा दुगड़,परिधि जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डूईट में धारा आहूजा,अर्शा दुगड़ ने तृतीय,अविक्षा त्रिपाठी,दर्शिता शर्मा ने द्वितीय स्थान,चाहत बापना व छवि चपलोत ने द्वितीय स्थान,रूदाशी पुजारी व हिमोनिश शर्मा ने द्वितीय स्थान, ट्रायो में धारा आहूजा,अविशा त्रिपाठी,दर्शिता शर्मा ने द्वितीय स्थान,सुरभि आर्य, आस्था गुप्ता,प्रिशा शर्मा ने द्वितीय स्थान,माही भट्ट, प्रियांशी जोशी व लियाना श्रीमाल ने प्रथम स्थान,नृत्य में वरूणी गौड द्वितीय,लविशा साहू तृतीय,रूदांशी पुजारी प्रथम,अनन्या लिंजारा प्रथम,परिधि जैन तृतीय,निधि भार्गव द्वितीय,माही भट्ट द्वितीय,प्रियांशी जोशी द्वितीय,आंकाक्षा तिवारी तृतीय,लियाना श्रीमाल तृतीय,किमाया सोमानी प्रथम एवं तृतीय,रूचिर मण्डावरिया प्रथम,प्रियंका चैबीसा द्वितीय,हिमोनिश शर्मा द्वितीय, डुईट प्रियंका चैबीसा व सीमा चैहान द्वितीय रही। चन्द्रकला चैधरी ने बताया कि सभी कलाकार इसी वर्ष 1 से 6 नवम्बर तक थाईलैंड में आयोजित इन्टरनेशनल कल्चरल काॅन्क्लेव में भाग लेंगे।