दो दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेम्बली सम्पन्न
उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज की मेजबानी में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 की दो दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट टेªनिंग असेम्बली अनंता रिसोर्ट में आयोजित हुई। जिसमें देश के ख्यातनाम रोटरी पदाधिकारियों ने रोटरी द्वारा वैश्विक स्तर पर किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी देने के अलावा रोटरी में युवा पीढ़ी को नेतृत्व क्षमता बढ़ानें की ट्रेनिंग दी ताकि उनके कंधों पर रोटरी अनेक वर्षो तक जनहित के सेवा कार्य करते हुए निर्बाध गति से चलती रहे।
डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर पीडीजी ज्ञानेश्वर राव ने बताया कि आने वाला समय अब युवाओं का है और इससे रोटरी भी अटूती नहीं है। युवाओं के पास नये-नये आईडियाज होते है और रोटरी उन आईडियाज को लीडरशीप के जरिये जन-जन तक पंहुचाना है। असेम्बली में युवा रोटरी सदस्यों को लीडरशाीप डवलपमेन्ट की ट्रेनिंग दी कि किस प्रकार अपने भीतर लीडरशीप के छिपे गुण को बाहर ला कर पीड़ितों तक उसका लाभ पंहुचाया जाय।
रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष कल्याण बेनर्जी ने कहा कि रोटरी जनहित में अनेक कार्य कर रही है लेकिन उन कार्यो की जानकारी अब भी आमजन तक नहीं पंहुच पाती है। जिस कारण जनता रोटरी के कार्यो से अनभिज्ञ रहती है। उन कार्यो को पब्लिक ईमेज के जरिये जन-जन तक पंहुचानें का प्रयास करना चाहिये।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल अरूण पारीख ने रोटरी द्वारा चलायी जा रही सुपर सोश्यल सिक्योरिटी स्कीम की जानकारी दी और आग्रह किया कि प्रत्येक रोटेरियन को इस स्कीम से जुड़ना चाहिये। प्रांतपाल निर्वाचित बीना देसाई डिस्ट्रिक्ट बिजनेस के बारें में जानकारी दी। पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने विपत्ति के जरिये मिलने वाली सफलता के बारें में बताया कि कि मनुष्य यदि विपत्ति में जीना सीख लेता है तो जीवन में उसे सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि अब हमें रोटरी द्वारा किये जा रहे कार्यो को दृढ़तापूर्वक जन-जन तक पंहुचाना होगा।
असेम्बली चेयरमेन दीपक सुखाड़िया ने प्रारम्भ में अतिथियांे का स्वागत किया। समारोह को रोटरी इन्टरनेशनल डायरेक्टर कमल संाघवी,कांकरोली के वागीश कुमार गोस्वामी, प्रान्तीय सचिव धर्मेश जोशी,बलवन्त चिराना,पूर्व प्रान्तपाल आशीष देसाई,उर्मिल वेद,राजेश अग्रवाल,विजय गुप्ता, विजय जालान, मुबंई के मोटिवेशनल स्पीकर संदीप कोचर,अशोक मंगल ने भी संबोधित किया। अंत में क्लब अध्यक्ष जयेश पारीख ने आभार ज्ञापित किया। समारोह के आयोजन में जयेश पारीख,राहुल शाह, दीपक सुखाड़िया, आशीष बांठिया,दीपक गोयल,अनुभव लाडिया, संजीव जोधावत,रविन्द्र पारीख मुख्य भूमिका निभायी।