विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस को थीम ’बीट एयर पोल्यूशन’ पर मनाया गया।
हिन्दुस्तान जिंक के निदेशक (आपरेशन्स) एलएस शेखावत ने कहा कि विश्व को एयर पोल्यूशन से मुक्त करना हम सब की जिम्मेदारी है और यह तभी संभव हो सकेगा जब देश का हर नागरिक अपनी कार्यशैली बदलाव से वायु गुणवत्ता में सुधार करने का संकल्प लेगा।
ज्ञातव्य रहे कि प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस एक थीम के आधार पर आयोजित किया जाता है जो विशेष रूप से दबाव वाले पर्यावरणाीय चिंता पर ध्यान केन्द्रित करता है। 2019 की थीम ‘बीट एयर पाॅल्यूशन’ है जिसमें वैश्विक संकट से निपटने के लिए एक्शन को प्राथमिकता दी जाएगी। विश्वभर में लगभग 7 मिलियन लोगों की वायु प्रदूषण से हर साल समय से पहले ही मृत्यु जाती है जिसमें लगभग 4 मिलियन मौतें एशिया प्रशांत में हो जाती है। वर्ष 2019 में विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकारों, उद्योगों, समुदायों और व्याक्तियों से आग्रह है कि वे अक्ष्य (रिन्यूएबल) ऊर्जा और हरित तकनीकों की खोज कर दुनियाभर के शहरों और क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए अधिक से अधिक प्रयास हो।
विश्व पर्यावरण दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक चिकित्सालय में कंपनी के निदेशक (आपरेशन्स)-श्री एल.एस. शेखावत, हेड-सी.एस.आर. श्रीमती नीलिमा खेतान, हेड-बिजनिश डवलपमेंट एण्ड कार्पोरेट अफेयर्स, श्री के.सी. मीना, निदेशक (प्रोजेक्ट्स)-श्री अरूण विजय कुमार, हेड-एडीमन एवं सिक्यूरिटी संजय शर्मा, हेड-माईनिंग प्लानिंग श्री प्रवीण कुमार शर्मा, डिप्टी सीएफओ-श्री स्वयं सौरभ, चीफ एचएसई आफिसर राजेन्द्र सिंह आहुजा, हेड-सेफ्टी वीपी जोशी तथा कंपनी के कर्मचारियों ने सीताफल, अमरूद, नीम एवं आम के पौधों का पौधारोपण किया।
कंपनी के सभी उच्च अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने पर्यावरण सुरक्षा पर ध्यान देने का आव्हान किया तथा जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए पर्यावरण स्लोगन, पर्यावरण पर आधारित क्वीज प्रतियोगिता, पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।