उदयपुर। अखिल राजस्थान फिल्मसिटी संघर्ष समिति ने आज राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्रसिंह को शहर में फिल्मसिटी खोलने एवं खुलने के बाद राज्य को होने वाले हर प्रकार के लाभों से अवगत कराते हुए समिति प्रमुख मुकेश माधवानी ने ज्ञापन सौंपा।
समिति प्रमुख मुकेश माधवानी एवं सदस्य भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि अखिल राजस्थान फिल्म समिति पिछले कई वर्षो से उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना के लिये शहर में भूमि आवंटित करवायी जाय ताकि शहर में रोजगार एवं राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी जन घोषणा पत्र में राजस्थान में सरकार बनने पर राज्य में फिल्मसिटी की स्थापना का वादा किया और सरकार बनने के बाद अब वह वादा पूरा करने का समय आ गया है। इस उदयपुर शहर में बीते 40 वर्षो में 500 से अधिक बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजस्थानी एवं दक्षिण भारतीय फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है। इसके अतिरिक्त अनेक टीवी धारावाहिक, विज्ञापन एवं म्यूजिक एल्बम में उदयपुर की प्राकृतिक सुन्दरता को दर्शाया जा चुका है। इसके बावजूद उदयपुर शहर को फिल्म सिटी की पहचान नहीं मिल पाई है।
उदयपुर शहर में फिल्मसिटी के निर्माण के लिए लगभग 300 बीघा जमीन की जरुरत होती है, जो की राज्य सरकार इंडस्ट्रीज स्थापित करने के लिए आसानी से उपलब्ध करा सकती है। इसके साथ लगभग 100 करोड़ रु का बजट निर्धारित कर फिल्मसिटी को मजबूत आधार दे सकें। फिल्मसिटी में एक एंटरटेनमेंट जोन जो खासतौर पर बच्चो की लिए बनाया जायेगा जिनमे विशेषकर स्केटिंग, रेन डांस तथा छोटे बच्चो के लिए झूले, राइड्स, अन्य कई तरह के आकर्षण बच्चें ही नही बड़ो का भी दिल जीत लेंगे।
फिल्मसिटी में बच्चांे व बड़ो के लिए अन्य आकर्षण के साथ- साथ रियल स्टंट का भी इंतजाम होगा जिसे थिएटर में प्रशिक्षित स्टंट आर्टिस्टो द्वारा बहुत ही रोमांचक कार्यक्रमो द्वारा हर दिन प्रस्तुत किया जाएगा द्य बम के धमाके व गोलियों की आवाज के बिच एक ऐसा माहौल बनाया जाता है जो दर्शको के दिल की धडकनों को बढ़ाने के साथ दृ साथ, दर्शको को गुदगुदाता भी है। फिल्मसिटी में 7 व 5 स्टार वाली आरामदायक व शानदार होटलंे होगी जिनमे सर्वश्रेष्ठ सुविधाए उपलब्ध होगी तथा 24 घंटे रेस्टोरेंट की सुविधाए भी उपलब्ध रहेगी जिसमे यहाँ आने वाले पर्यटकों की ठहराव उदयपुर शहर के 2व 3 दिन आधिक रहेगा।