उदयपुर। इलेक्ट्रोनिक कम्पनी वीडियोकोन ने क्रिकेट वल्र्ड कप को देखते हुए जनता के लिये आर्टिफिशियल इन्टीलिजेन्स तकनीक एवं वीडियोकोन हेट्रिक आफर के साथ स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारा है।
कम्पनी के सीओ ज्योति शेखर ने होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित डीलर मीट में बताया कि यह आॅफर 15 जुलाई तक उपलब्घ रहेगा। पिछले 2 वर्षो में जहंा स्मार्ट टीवी का मार्केट शेयर मात्र 10 प्रतिशत था वहीं यह इस वर्ष 40 प्रतिशत तथा अगले दो वर्ष में 55-60 प्रतिशत तक होने का अनुमान है। स्मार्ट टीवी युवाओं की पहली पसन्द बनता जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वीडियोकोन स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रेम व 16 जीबी रोम है जिस कारण इसका प्रोसेसर्स बहुत तेज है। यह टीवी ग्राहक की पसन्द को ध्यान में रख कर अपने आप को उसी पसन्द के अनुरूप परिवर्तित करते हुए मनोरंजन उपलब्ध है। इस टीवी में खास बात यह कि इसे चालू करने के लिये दो नहीं सिर्फ एक रिमोट की ही आवश्यकता होती है। स्मार्ट टीवी में मनसन्दीदी सेलिब्रटी, टीवी कार्यक्रम, व्यंजन या किसी भी प्रकार के अन्य कार्यक्रम को टैग करने के बाद यह टीवी उससे संबंधित भविष्य में आने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी उपलब्ध कराता रहेगा।
कम्वनी ने इस टीवी में 17 प्रकार की भाषाओं का समावेश किया है ताकि ग्राहक अपनी मनपसन्दीदा भाषा का चयन कर कार्यक्रम देख सकता है। उन्होंने हेट्रिक आॅफर की जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी 32 इंच टीवी की एमआरपी 18990 रूपयें रखी है लेकिन ग्राहकों को एक्सचेंज आॅफर के साथ इसे मात्र 12990 रूपयें में उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा कम्पनी विभिन्न प्रकार की साईजों मंे टीवी उपलब्ध करायी है। उदयपुर में स्मार्ट टीवी 25 जून से बाजार में उपलब्ध हांेगी। स्मार्ट टीवी ट्रिपल जीरो फाईनेन्स पर उपलब्ध है। कम्पनी अगले 6 माह में प्रति माह 2-2 नये प्रोडक्ट लान्च करेगी। कम्पनी वल्र्ड कप टू वल्र्ड कप आफर के तहत देश में 25 हजार टीवी बेचने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में रिजनल मेनेजर योगेन्द्र शर्मा, उदयपुर संभाग के डिस्ट्रिब्यूटर टीवी रेडियोज के शंकर पाहुजतरा सहित डीलर्स मीट में अनेक अधिकारी व संभाग के अनेक डीलर मौजूद थे।