उदयपुर। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2 वर्ष पूर्व रोटरी बंगलौर के सदस्य एमजे पवन और भाग्यश्री सावंत द्वारा देश भर में निकाली गई जागरूकता साईकिल रैली के तहत उदयपुर पंहुच कर वल्र्ड रिकाॅर्ड बनाया था।
क्लब के पूर्वाध्यक्ष दीपक सुखाड़िया ने बताया कि जागरूकता लाने हेतु देश भर में साइकिल रैली निकली थी। इस साईकिल रैली ने देश भर में 19,400 किलोमीटर की यात्रा कर गिनिज़ बूक आॅफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया. था। यह यात्रा 2 अक्टूबर 2017 से प्रारम्भ हो कर 3 अप्रैल 2018 को समाप्त हुई थी।
इसके अंतर्गत यह उदयपुर 4 से 6 दिसम्बर 2017 तक उदयपुर प्रवास पर थे और उदयपुर में यहाँ रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर हेरिटेज ने उनको होस्ट और स्वागत किया था और साथ ही लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा उन्हें महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की विद्यार्थिओं से मिलवाया और सहयोग किया।
इसी सहयोग का गिनेज़ रिकॉर्ड द्वारा लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर के सदस्यों दीपक सुखाड़िया, अनुभव लाडिया, दीपक गोयल, वसंत खमेसरा और अध्यक्ष जयेश पारीख द्वारा लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को प्रदान किया गया।