उदयपुर: पेसिफिक विश्वविद्यालय व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए पीपीएल ट्रॉफी के मैचों में सी पी एस ने बी एस स्पोर्ट्स को 6 विकेट से, पीएससीएच ने क्रिकेट अमेरिका को 19 रनों से व ट्रूली इंडिया ने जेनिया होटल्स को 12 रनों से हराकर अपने मैच जीते।
पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बी एस स्पोर्ट्स की टीम 116 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी तरफ से निर्दोष यादव ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। किंचुक भाटी ने 4 विकेट लिए। जवाब में सीपीएस ने आवश्यक रन 4 विकेट खोकर बना लिए। उसकी तरफ से उदय टूटूका ने 40 रनों का योगदान दिया। किंचूक भाटी को मेन आफ द मैच व निर्दोष यादव को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज खेले गए दूसरे मैच में पीएमसीएच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करण सिंह राणावत के 56 रनों की मदद से 125 रन बनाए । क्रिकेट अमेरिका के विनोद रेबारी ने 4 विकेट लिए। जवाब में क्रिकेट अमेरिका की टीम 106 रन ही बना सकी।उसकी तरफ से चिराग शर्मा ने 40 रन बनाए। मुकेश माली ने 3 विकेट लिए। करण सिंह को मेन आफ द मैच व चिराग शर्मा को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज ही खेले गए तीसरे मैच में ट्रूली इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुराग सिंह के 43 व मनीष सुथार के 37 रनों की मदद से 122 रन बनाए। दर्पण कुमावत ने 3 विकेट लिए। जवाब में ज़ेनिया होटल्स की टीम 110 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से दर्पण कुमावत ने 30 रन बनाए। मनीष सुथार व एलिस जाफर ने 3-3 विकेट लिए। मनीष को मेन आफ द मैच व दर्पण को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीनो मैचों के मेन आफ द मैच व वैलयुब्ल प्लयेर ऑफ द मैच का पुरस्कार जेनिया ग्रुप के मोहम्मद शरीफ ने प्रदान किए।