उदयपुर: पेसिफिक विश्वविद्यालय व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर चल रही पीपीएल ट्रॉफी के तहत आज खेले गए मैचों में मार्वलस एक्सपोर्ट ने जेनिया होटल्स को 92 रनों से, बीएस स्पोर्ट्स ने सोजतिया ग्रुप को 59 रनों से व पीएमसीएच ने जेनिया होटल्स को 125 रनों से हराकर अपने मैच जीते।
पहले मैच में मार्वलस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक चंदेल के 72 रनों की मदद से 174 रन बनाए। जेनिया के दर्पण कुमावत व निखिल सचदेव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जेनिया की टीम 82 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से पुष्पेन्द्र सिंह ने 26 व दर्पण ने 25 रनों का योगदान दिया। मोहित जैन व अभिषेक चंदेल ने 3-3 विकेट लिए। अभिषेक चंदेल को मेन आफ द मैच व दर्पण कुमावत को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।आज खेले गए दूसरे मैच में बीएस स्पोर्ट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हितेश पटेल के 56 , हर्ष वेष्णव के 35 व निर्दोष यादव के 32 रनों की मदद से 178 रन बनाए।अनिरुद्ध सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में सोजतिया कि टीम 119 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से आदित्य सिंह ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। प्रद्युम्न पारिख ने 3 विकेट लिए। हितेष को मेन आफ द मैच व आदित्य सिंह को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया प्रतियोगिता के आखरी लीग मैच में पी एम सी एच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। उसकी तरफ से करणसिंह राणावत ने 51 व राहुल जादोन ने 50 रनों का योगदान किया।निखिल सचदेव व आदित्य प्रजापत ने 2- 2 विकेट लिए। जवाब में जेनिया की टीम 86 ही बना सकी। उसकी तरफ से मिनाफ शेख ने सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया। नरेन शोद ने 4 विकेट लिए। करण सिंह को मेन आफ द मैच व मिनाफ शेख को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
तीनो मैचों के पुरस्कार जेनिया ग्रुप के मुजीब शेख ने प्रदान किए।
कल से प्रतियोगिता के नॉक आउट मैच खेले जाएंगे। पहले क्वालीफायर मैच में सी पी एस का मुकाबला पी एम सी एच से होगा,t जबकि दूसरे एलिमिनेटर मैच में बी एस स्पोर्ट्स का मुकाबला मार्वलस एक्सपोर्ट से होगा।