सीए स्टूडेन्टस टेलेन्ट सर्च-2019
दी इन्स्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आफ इंडिया की उदयपुर ब्रांच और सिकासा की ओर से बोर्ड आफ स्टडीज, आईसीएआई के तत्वाधान में सीए विधार्थीयों के लिये 21 व 22 जुलाई को सीए स्टूडेन्टस टैलेन्ट सर्च-2019 का आयोजन सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में हुआ। इस कार्यक्रम में क्विज, एलाॅक्यूषन, इंस्टूमेंट म्यूजिक और नुक्कड़ नाटक के कांटेस्ट हए।
सिकासा अध्यक्ष चिराग धर्मावत ने बताया कि इन कार्यक्रम के विजेता रीजनल लेवल पर हिस्सा लेगेें और वहां बने विजेता नेषनल ग्रेैंड फिनाले में हिस्सा लेगें। इस कार्यक्रम में एलाॅक्यूषन के जज संजय जैन, वैभव तलेसरा और विषाल जैन थे। एलाॅक्यूषन में हर्श जैन और ईषा देवपुरा विजेता रहे। इंस्टू्रमेंट म्यूजिक में गोपाल डांगी और अभिज्ञान जोषी विजेता रहे। क्विज में हिबा खान व हुसैना पलाना की टीम विजेता रही
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का मुख्य आर्कशण रहा । इसमें चार ग्रुप ने भाग लिया जिसमें जीएसटी को बहुत बेहरतरीन तरीके से षिवानी चतुर्वेदी की टीम द्वारा मंचाकन किये जाने पर टीम को विजेता घोशित किया गया। नुक्कड़ नाटक का निर्णयन वेस्ट जोन कल्चर सेंटर के विलास जानवे और बनारस से पधारे मिथिलेष दूबे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर सीए. निखिल मेहता, सीए. भूमिका खतूरिया, सीए. अनेकांत कुणावत, सीए. रौनक जैन, सीए. मनीश बम्ब, सीए. महिमा जैन, सीए. रौनक कुदाल व सीए. सनत बाल्दी थे।इन कार्यक्रम में 150 से अधिक सीए स्टूडेन्टस ने उत्साह से भाग लिया।
इस मौके पर ब्रांच अध्यक्ष मनीश नलवाया, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाष बाल्दी, सचिव मिनाक्षी भैरवानी, कोशाध्यक्ष सीए. आषीश ओस्तवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीए. हितेष भदादा, पूर्व अध्यक्ष षैलेश माहेष्वरी, पूर्व सचिव सीए. विषाल मेनारिया व अन्य सीए सदस्य उपस्थित थे।
विजेता प्रतिभागीयों को सर्टिफिकेट व ट्रॅाफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सिकासा अध्यक्ष चिराग धर्मावत ने उपस्थित सभी सदस्यों व विधार्थीयोे का धन्यवाद झापित किया।