उदयपुर। डेसीकेंट रोटर्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, गुडगाँव हरियाणा के सीएसआर परियोजना के तहत आयोजित स्पोकन इंग्लिश कोर्स में ग्रामीण बच्चों को 4 माह तक अग्रेंजी सिखायी गई। कोर्स समापन पश्चात् आज रामपुरा स्थित उच्च प्राथमिक संस्कृत में विद्यालय सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गयंे। इस कोर्स में 30 विद्यार्थी प्रशिक्षित हुए।
मा माय एंकर फाउण्डेशन की सुष्मिता सिंघ ने कहा कि यह परियोजना गाँव के बच्चों की क्षमता निर्माण के लिए यह एक अनूठी पहल है। इस अवसर पर उन्होंने इस परियोजना का समर्थन करने के लिए डेसिकेंट रोटर्स के प्रति आभार ज्ञापित किया। उन्होंने ने यह भी बताया यह कोर्स बच्चों को आजीविका मिलने मे यह बहुत मदद करेगा।
उन्होंने डेसीकेंट रोटर्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख सीएसआर-पहल आनंदिता पाहवा से अनुरोध किया की उदयपुर के लोगों के लिए और परियोजनाएं लाएं ताकि उदयपुर के लोगों का उत्थान हों सके। इस अवसर पर उपस्थित पाहवा ने शिक्षकों और माँ माय एंकर फाउन्डेशन के इंग्लिश सिखाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने करियर में बढ़ने में इस कोर्स का पढ़ाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है।
समारोह में आनंदिता पाहवा और सुष्मिता सिंघ द्वारा छात्रों को योग्यता का प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रशिक्षण में योगदान देने वाले शिक्षकों को उनके योगदान के लिए उनको सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित अन्य लोगों में जेनिफर बैपटिस्ट, तनुश्री भाटी, प्रकाश मेघवाल, महमूद अख्तर और शीला शर्मा प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, रामपुरा की शिक्षिकाएं भी मौजूद थी।