उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया एवं लेडिज सर्किल इण्डिया ने बड़ंगाव स्थित विद्यालय को गोद ले कर वहंा विविध गतिविधियों के तहत सेवा कार्य किये।
राउण्ड टेबल इण्डिया के अनंजय जैन एवं लेडिज सर्किल इण्डिया की नेहा कोठारी ने बताया कि विद्यालय में तीन बड़े प्रोजेक्ट किये। पहला दंत चिकित्सक डाॅ. ऋचा बंसल ने विद्यालय के सभी बच्चों के दंातो की जांच की और सभी 190 बच्चों को दांतों की सुरक्षा के किट बांटे।
इन्होंने बताया कि इन सभी बच्चों की तारा नेत्रालय में आंखों की जांच करायी गई और दृष्टि कमजोर वाले बच्चों को निःशुल्क चश्में वितरीत किये। तीसरी एवं अंतिम प्रोजेक्ट के तहत बच्चों के बीच कारगिल दिवस के उपलक्ष में देश के वीर सिपाहियों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। इस अवसर पर एरिया कम्युनिटी सर्विस कन्वीनर डा. परितोष मेहता, एरिया चेयरपर्सन निर्वाचित दीप्ति सिंघवी, सचिव मनन माण्डावत, सौरभ करणपुरिया, बसंल डेन्टल क्लिनिक, तारा सेवा संस्थान का सहयोग रहा।