उदयपुर। भारतीय सेना में सुनहरा भविष्य बनाने के लिये आमंत्रित करने हेतु आज उदयपुर में 30 इन्फेंट्री ब्रिगेड ने रायन इंटरनेशनल स्कूल के 100 छात्रों को सेना में अधिकारी पद पर शामिल होने से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को भारतीय सेना का इतिहास सेना की भर्ती प्रक्रिया एवं भारतीय सेना से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी तो छात्रों में उत्साह देखने को मिला। छात्रों को बताया गया कि यदि आप सेना भर्ती होकर देश की सेवा करने की और अपना भविष्य बनाना चाह रहे हैं तो आपको शारीरिक मानसिक दोनों रूप से अपने को तैयार करना होगा। स्वयं को अपनी मेहनत पर भरोसा रचाना होगा। सही दिशा में उचित मार्गदर्शन मिलने पर आप सेना में नौकरी कर देश की सेवा करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं। समारोह के दौरान छात्रों ने सेना से संबंधित कई सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शान्त किया।