उदयपुर । सेन्ट मैथ्युज मिशन स्कूल के पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शपथ ली कि हम उसी प्रकार पौधों की रक्षा करेगें जिस प्रकार भाई बहन एक दूसरें की रक्षा करते है। पौधे व बच्चे एक दूसरें से अपने सम्बधों को मजबूत करेंगेे। समारोह के मुख्य अतिथि 200 पौधें रोपने व उनकी रक्षा करनें की शपथ ली।
रोटरी पन्ना अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने झण्डारोहण किया व परेड को सलामी दी। समारोह में स्कूल के प्रिसिपल नितिन नाथ, डायरेक्टर ग्लोरी मैथ्युज व रोटरी पन्ना के क्लब ट्रेनर राकेश सेन उपस्थित थे। रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर पन्ना, इन्टरेक्ट क्लब की अध्यक्ष सारा पाऊल मैथ्यु व सचिव अजंली सिंह चैहान ने अपने सहपाठियांे को 200 पौधो का उपहार दिया। जिन्हें वे पेड़ बनने तक देखभाल करेंगे।