उदयपुर। लायंस क्लब उदयपुर प्रताप ने इंडियन आर्मी के साथ एकलिंगगढ़ छावनी में सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर देश की खुशहाली की कामना की।
क्लब अध्यक्ष ऋतु मारू ने बताया कि भारत माता की रक्षा के लिये वीर सैनिकों द्वारा दिये जा रहे योगदान पर पूरे देशवासियों को गर्व है। कार्यक्रम में लगभग 100 सैनिक भाई, ऋतु, मारू, जोन चेयरपर्सन सुनील मारू, प्राची मारू, सरिता, जया एवं अन्य 30 सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में संयोजक व स्पॉन्सर लायन जया कचरू थी। तत्पश्चात क्लब द्वारा गोद लिए गए विद्यालय राउमावि सवीना खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जॉन चेयर पर्सन सुनील मारू, क्लब अध्यक्ष ऋतु मारू क्लब सदस्य लायन सपना भार्गव लायन प्राची मारू सरिता उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त 32 शिक्षक एवं 365 विद्यार्थी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विद्यालय विद्यार्थियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सुरेश यादव, विशिष्ट अतिथि जॉन चेयर पर्सन सुनील मारू एवं अध्यक्षता सपना भार्गव ने की। कार्यक्रम का संयोजक व पारितोषिक स्पोन्सर क्लब ऋतु मारू द्वारा किया गया।