राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा से सम्बद्ध पेसिफिक बिजनेस स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए उपाधि वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान 2018 में उत्तीर्ण 37 छात्र-छात्राओं को एम.बी.ए. की उपाधि प्रदान की गई।
पेसिफिक बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. दिपिन माथुर ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके सफल जीवन के लिए शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि पेसिफिक बिजनेस स्कूल राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के निर्देशन में पठन-पाठन की उच्च गुणवता को बनाये रखने के लिए सदा प्रतिबद्ध है और इसीलिए यहाँ एम.बी.ए. करके निकलने वाले विद्यार्थी न सिर्फ अच्छी नौकरियां पाने में सफल होते है बल्कि अनेक विद्यार्थी स्वयं का स्टार्ट अप स्थापित करने में भी सफलता प्राप्त करते है।
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. गुप्ता ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि आरटीयु ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की सिफारिशों के अनुरूप अपने पाठ्यक्रम में नये परिवर्तन किये है। छात्रों को अब मानवीय मूल्यों की भी शिक्षा दी जा रही हैं। सम्बद्ध महाविद्यालयों में गुणवता सुथार करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा ग्रेडिंग प्रणाली लागु कर दी गई है। साथ ही विद्यार्थियों को दी जाने वाली डिग्रियों को नेशनल डिपोजिटरी प्लेटफार्म पर ऑनलाईन अपलोड किया जा रहा है। इस अवसर पर उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पेसिफिक बिजनेस स्कूल के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।