उदयपुर। पॉजीटिव चार्ज संस्था की ओर से शहर की झीलों, हरियाली एवं प्रकृति को बचाने के लिये एवं स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु आज रानी रोड़ से 9 किमी. की एक दौड़ आयोजित की गयी।
इसमें 640 बच्चे, युवक-युवतियां, बुजुर्ग वृद्ध तक दौड़ आमजन को इसके लिये जागरूक किया। इस अवसर पर शहर को हरियाली से आच्छादित करने के लिये 1000 पौधों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि झीलें हमारा जीवन है यदि हम अपने जीवन के साथ अन्याय करते है तो वह ही मसापत हो जाता है। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह झीलों के प्रति हमदर्दी रखकर इसे खराब न करें। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव चार्ज संस्था ने दौड़ के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का कार्य किया है। मीणा ने कहा कि स्वयं के लिये कार्य करने वाल कामगार की मेहनत से उद्योग व देश आगे बढ़ेगा।
चार वर्गों में रानी रोड़ स्थित राजीव गांधी पार्क के पास से प्रारम्भ हुई दौड़ में दौड़ महिला-पुरूषों ने 9 किमी,10 वर्ष तक के बच्चों ने 2 किमी. व 10 से 15 वर्ष तक ने 4 किमी की दौड़़ पूरी की। दौड़ पुनः उसी स्थान पर समाप्त हुई जहां से प्रारम्भ हुई थी। निदेशक सोनल राठी ने बताया कि दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। दौड़ रानी रोड़ से प्रारम्भ हो कर देवाली, फतहसागर पाल, मुंबईया बाजार, पीपी सिंघल मार्ग, महाकालेश्वर चौराहा होते हुए पुनः राजीव गांधी उद्यान के पास पहुंची। 10 वर्ष तक के बच्चें देवाली छोर तक तथा 10 से 15 वर्ष तक के बच्चें मोती मगरी तक और बड़े पूरी 9 किमी की दौड़ पूरी की। दौड़ के पश्चात वीपी राठी, पायरोटेक के पीएस तलेसरा, विनय राठी सहित अनेक ने आमजन को 1000 पौधों का वितरण किया।
ये रहे विजेता- एडल्ट मेल में शंकरलाल गमेती प्रथम, लोकेश जैन द्वितीय,रमेश चन्द्र मीणा तृतीय, एडल्ट फीमेल में दुर्गा मीना प्रथम, सुशीला मीणा द्वितीय, आशा मीणा तृतीय,10 वर्ष तक के बच्चों में अवनि कृष्णा प्रथम, भावेश मेघवाल द्वितीय, हर्षवर्धन तृतीय, 11 से 15 वर्ष तक के बच्चों में साहिल डांगी प्रथम, दक्ष माली द्वितीय, तथा हिमांशु तृतीय रहे। जिन्हें पुरूस्कृत किया गया।