नवाखेड़ा में सीवरेज हादसा, चार की मौत
प्रशासन गंभीर, जांच के लिए कमेटी गठित
उदयपुर। शहर में बुधवार को हिरणमगरी थाना क्षेत्र के मनवा खेड़ा में निर्माणाधीन सीवरेज लाइन में चार मजदूरों की मौत हो गयी। इनमें दो मजदूरों की पहले गए दो मजदूरों को रेस्यूर के करने जाने पर हुई। क्षेत्रवासी मदद के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। सूचना पर पुलिस, नगर निगम की टीम पहुंची। उन्हें निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहा था। उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ कमर चौधरी ने बताया कि दुर्घटना की विस्तृत जांच के लिए जिला कलक्टर आनंदी द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी द्वारा शीघ्र जांच करा रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम के वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29 व 30 में सीवरेज नेटवर्क बिछाने का कार्य संवेदक डी.आर.अग्रवाल अहमदाबाद के माध्यम से करवाया जा रहा है। बुधवार को मनवाखेड़ा क्षेत्र में कार्य के दौरान हादसा होने से 4 श्रमिकों की मृत्यु हो गई है। इस हादसे में चारों मृत श्रमिकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। श्रमिकों की मृत्यु हो जाने का ठोस कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदक को नोटिस जारी कर दिया गया है। मृतक आश्रितों के परिवार वालों से सम्पर्क कर उन्हे नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि दिलवाई जाएगी।