पेसिफिक कृषि महाविद्यालय द्वारा अगस्त माह में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमे पौधरोपण गुट्टी कलम तैयार करनेए क्यारियों एवं गमलों में फूलों एवं ओषधीय पौधे लगानेए गाजर घास उन्मूलन आदि गतिविधियो में छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया । इस महाविद्यालय द्वारा तैयार फूलों एवं ओषधीय पौध का पेसिफिक शिक्षा समूह के अन्य संस्थानों में वितरण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के समापन दिवस पर महाविद्यालय के अधिष्ठता डॉ एस आर मालू ने छात्रों के साथ नीमए कचनारए कनेरए आदि वृक्षों को लगाया। इस कार्यक्रम में डॉ अमीन सिद्धिकीए डॉ जी एल शर्माए डॉ मोनिका जैनए डॉ शिप्रा पालीवाल एवं डॉ हिमांशु मेहता डाईरेक्टर पेसिफिक वाणिज्य महाविद्यालय तथा अन्य साथीगण उपस्थित थे।
महाविद्यालय में निर्मित एक विशाल टैंक जिसमे पानी का दोहन किया जा रहा है और इस टैंक में श्री राहुल अग्रवाल द्वारा आज तिलोपिया मछली का बीज भी डाला गया।