उदयपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेलो इंडिया इकाई के तत्वावधान में भारतीय खेल प्राधिकरण के जिमनास्टिक प्रशिक्षक ललित आमेटा कार्यशाला में भाग लेंगे। 4 से 6 सितंबर तक आईजी स्टेडियम दिल्ली में होगी।
देशभर से चुनिंदा जिमनास्टिक प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया है। कार्यशाला में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस सुधार, आकलन ,खेलों में विज्ञान की आवश्यकता और समावेश, जिम्नास्टिक प्रशिक्षण के दौरान चोट से बचाव एवं निवारण इत्यादि विषय कार्यशाला का आयोजन किया है। आमेटा इससे पूर्व दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक फेडरेशन द्वारा आयोजित जिम्नास्टिक की तकनीकी विकास एवं नए नियम, आदि की कार्यशाला में भाग ले चुके हैं। पूर्व में बुडापेस्ट हंगरी में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी द्वारा “अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रशिक्षण” डिप्लोमा कोर्स संपन्न कर चुके, आमेटा वर्तमान में भोपाल नोबल संस्थान में पदस्थापित है।