8 सितम्बर को मेले में आयोजित होगी मेहदी सजाओ प्रतियागिता
उदयपुर। सबसिटी सेंटर स्थित ग्रामीण हाट बाजार में चल रही राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लगातार खरीददारों की भीड़ बढ़ती जा रही हैं। प्रदर्शनी के पांचवे दिन तक साढे पाँच लाख की बिक्री हो चुकी है।
डा.ॅ संगीता वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में खास कर महिलाएँ घरेलु उत्पादों को खूबपसंद कर रही हैं। त्यौहारी सीजन शुरू होने से आगामी दिनों में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। मंगलवार को मौसम साफ रहने के कारण मेले में खूब भीड़र ही एवं दिन भर यहां पर मेले जैसा माहौल। खास कर महिलाएं समूह में मेले में आ रही है और घरेलू सामानों की खरीददारी में खासा उत्साह दिखा रही है।
डा.ॅ वर्मा ने बताया कि मेले में आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी कडी में आठ सितम्बर को मेहन्दी सजावओ प्रतियोगिता होगी जिसमें भाग लेने के इच्छुक कोई भी प्रतिभागी सब सिटी सेंटर के आफिस में अपना नाम दर्ज करा सकते है। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार राशि केक साथ ही ग्रामोद्योग की और से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी दिनों में रंगोली सजावओ प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गवरीनृत्य का भी आयोजन होगा।