स्कूल की मान्यता रद्द करने की धमकी देकर की वसूली
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कम्प्यूटर ऑपरेटर सरिता त्रिपाठी को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सरिता ने यह राशि एक स्कूल संचालक से स्कूल की मान्यता रद्द करने की धमकी देकर वसूली थी।
एडीशनल एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सौभागपुरा निवासी सरिता त्रिपाठी उदयपुर के मधुबन स्थित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। परिवादी राजेन्द्र कुमार का खरेवाड़ा में स्कूल चलाता है। स्कूल में आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ते हैं, जिसका भुगतान इन्हें सरकार की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से होता है।
राजेन्द्र कुमार को करीब 40 से 50 हजार रूपए राशि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा दो किश्तों में दी जानी थी। लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता त्रिपाठी इनकी इस राशि को रिलीज करने की एवज में 5 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रही थीं और नहीं दिए जाने पर स्कूल की मान्यता रद्द करवाने की धमकी दे रही थीं। इस बात से परेशान होकर स्कूल संचालक राजेन्द्र कुमार ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी निरीक्षक हरीश चन्द्र चूंडावत के नेतृत्व में टीम मधुवन स्थित डीईओ ऑफिस पहुंची। जहां एसीबी टीम ने स्कूल संचालक राजेन्द्र कुमार से 5 हजार रूपए रिश्वत राशि लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया।