उदयपुर। फोरम सेलिब्रेषन माल द्वारा अल्जाइमर रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए फोरम परपल रन का आयोजन रविवार को किया गया। इस रन के प्रति उदयपुरवासियों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया, जिसमें 6 वर्ष के बच्चे से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्गों सहित लगभग 1300 लोगों ने बडे़ जोश के साथ शिरकत की।
5 किमी व 10 किमी रन की शुरूआत सुबह 6ः00 बजे फ्लेगआॅफ से की गई जो कि सेलिब्रेषन माॅल से शुरू हुई और आर के सर्किल, शोभागपुरा सर्कल, 100 फीट रोड होते हुए पुनः सेलिब्रेषन माॅल पर खत्म हुई। 10 किमी रन के पुरूष वर्ग में प्रथम राजेन्द्र व्यास, द्वितीय पन्नालाल खराड़ी, तृतीय रामभरोसे एवं महिला वर्ग में प्रथम सुनिता जाट, द्वितीय रितु कुमारी शर्मा, तृतीय बिष्नु कुमारी रही। इसी तरह 5 कि.मी. रन के पुरूष वर्ग में प्रथम प्रवीण कुमार, द्वितीय गोपाल लाल कुमावत, तृतीय गुलषन मीणा एवं महिला वर्ग में प्रथम किरण जानवा, द्वितीय ललिता व्यास, तृतीय डिम्पल लोहार रही। अन्त में विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने लोगों को अपनी फिटनेस के लिये प्रेरित भी किया। माॅल की तरफ से विजेताओं को कुल 1.20 लाख रूपये तक के गिफ्ट वाउचर दिये गये। उल्लेखनीय है कि फोरम परपल रन इवेंट देष के 6 शहरों में 8 मॉल में एक साथ आयोजित किया गया।