मप्रकृप्रौ विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के अन्तर्गत वस्त्र एवं परिधान अभिकल्पन विभाग नें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की संस्थागत विकास योजना (आईडीपी) ध्राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (एनएएचईपी) अन्तर्गत ‘‘फैशन ज्वैलरी का अभिकल्पन एवं निर्माण’’ विषयक कार्यशाला हुई।
कार्यशाला में स्नातक स्तर की 30 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. ़ऋतु सिंघवी नें अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यशाला संयोजिका डाॅ. मीनू श्रीवास्तव ने कार्यशाला में ज्वैलरी डिजाइन की महत्वत्ता, विभिन्न प्रकार की फैशन ज्वैलरी एवं तीन दिवसीय गतिविधियों के बारे अवगत कराया।कुल 6 सत्रों में प्रतिभागियों का वुडन ज्वैलरी, कुन्दन एवं मीनाकारी, बीड वर्क, फ्लोरल ज्वैलरी ,क्विलिंग व अन्य तकनीकोे से ज्वैलरी निर्माण में ज्ञान एवं कौशल का सर्वधन किया। कार्यशाला प्रशिक्षण देने हेतु मुख्य वक्ता श्री प्रतीक मूनोत हैण्डक्राफ्टीड ज्वैलरी उद्योग, सुरत , श्रीमती सुरभी चतुर ज्वैलरी डिजाइनर , राजस्थान जैम्स एण्ड ज्वैलर्स उदयपुर, मिस स्वीटी जैन ज्वैलरी डिजाइनर एवं प्रशिक्षक , मिस मीनाशी मिश्रा ,डाॅ. सोनु मेहता एवं डाॅ. रूपाली गुप्ता थें। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों द्वारा डिजाइन की गई फैशन ज्वैलरी की प्रदर्शनी द्वारा किया गया।प्रदशनी का अवलोकन कर सभी विभागाध्यक्षों ने इस कार्यशाला की प्रशंसा की एवं निर्मित फैशन ज्वैलरी की सराहना की। समापन सत्र में महाविद्यालय की अधिष्ठाता द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र वितरीत किये गये।