उदयपुर। दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान व क्रिएशन द्वारा वीसीडी कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग मे वह्द स्तर पर फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से अधिक माॅडल्स ने रेम्प पर कैटवाॅक कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
राजेश शर्मा ने बताया कि इस फैशन शो में दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान कि महिलाओं द्वारा निर्मित परिधान पहन कर रेम्प पर कैटवाॅक किया। इन महिलाओं को संस्था की प्रधान मीना शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उन वस्त्रों को फैशन शो के माध्यम से स्टेज पर दिखाया गया। फैशन शो मे गुजराती, कड़िया, डिजाइनर कुर्ते, लहंगा चुन्नी, इंडो वेस्टर्न व बच्चों के परिधान सम्मिलित थे। शो की ड्रेसेस मीना शर्मा, राजेश शर्मा व रिमझिम शर्मा द्वारा डिजाइन की गई थी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. स्वीटी छाबडा, श्रद्धा गट्टानी, मोनिका मेवाडा, सुलभा ,अख्तर सिद्दीकी वीसीडी कॉलेज के अंकुर मेहता मौजूद थे। कार्यक्रम के एंकर राजीव सिंह राव थे। राजेश शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर फैशन शो का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये हर रविवार सीपीएस स्कूल में मॉडलिंग व ग्रूमिंग क्लासेस प्रारम्भ हो चुकी है।