उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा 9 व 10 के 53 विद्यार्थियों व 5 शिक्षकों ने सात दिवसीय दक्षिण भारत का शैक्षिक भ्रमण किया।
सभी विद्यार्थियों ने मुनार पहुँचकर नेशनल पार्क, टी-गार्डन, टी-म्यूजियम, मट्टुपटिलेक, इको पोईन्ट व सपाइस प्लान्टेशन का भ्रमण किया व चाय बनने की विधि को जानकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। अगले दिन कोचिन पहुँचकर येलप्पी में हाउस बोट से वहां के ग्रामीण जन-जीवन को समझने का प्रयास किया। तत्पश्चात् एशिया का नम्बर 1 लूलू माॅल, मेटेनचेरी पैलेस, चाइनीज फिशिंग नेट दिखाया गया जिसे देखकर बच्चे बहुत ही आनंदित हुए। अंतिम दिन बच्चों ने पूरे दिन एम्यूजमेंट पार्क व वाटर पार्क में बिताया। इस प्रकार पूरे भ्रमण के दौरान बच्चों ने दक्षिण भारतीय खान-पान व जन-जीवन को जानने का प्रयास किया।