उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में आज विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती मणि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, देवेश अग्रवाल व श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल तथा उपस्थित सभी सम्मानित मंचासीन अतिथियों ने मशाल जलाकर व सतरंगी गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मार्चपास्ट तथा शपथ ग्रहण के उपरांत प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती आशिता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन से खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। प्रतियोगिता में प्री-नर्सरी तथा प्राईमरी विंग के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने बाॅल कलेक्शन, आइस क्रीम कोन रेस, रोल द बॉल, साॅक्स रेस, कंगारू रेस, साॅक्स एंड कंगारू रेस, हर्डल रेस, मेक द फ्लावर, डक वाॅक, फीड द क्रेब रेस, टनल रेस, रन रोल एंड जम्प आदि विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी अपने बचपन के क्षणों को याद किया तथा प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने इस विद्यालय प्रांगण को सर्वसुविधायुक्त बताते हुए कहा कि प्रत्येक अभिभावक व विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर रहना चाहिए। सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनीसिंह व प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम विद्यार्थी जीवन में खेलों व आपसी सामंजस्य की भावना को बढ़ाने का सफल प्रयास रहा। प्रारम्भ में विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल व प्राचार्य संजय नरवारिया ने विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतीती व्यास व मुख्य अतिथि श्रीमती रिद्धिमा शर्मा (अतिरिक्त जिला न्यायाधीश) तथा श्रीमती मधु विश्नोई का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया।