पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट के तत्वावधान में आयोजित अन्तर महाविद्यालय वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बाडी बिल्डिंग (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का उद्घाटन फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट की डीन, प्रो. महिमा बिड़ला ने विधिवत फीता काटकर किया।
समारोह के अध्यक्ष विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के सचिव डा. जोगेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि फैकल्टी आॅफ योगा की निदेशक गुणीत मोगा थे। फेकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी के अनुसार प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय के दस महाविद्यालयों के 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रथम दिन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार हैं: पुरूष वर्ग में – 59 किग्रा. वर्ग में आदित्य रावल ने 245 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, पुनीत फौजदार ने 210 किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक, अशोक कुमार ने 210 किग्रा. उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। 66 किग्रा. वर्ग में सतीश अस्तोलिया ने 300 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, संदीप माली ने 300 किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक, गौरव कुमार ने 295 किग्रा. उठाकर कास्य पदक प्राप्त किया। 74 किग्रा. वर्ग में राजकुमार राठौड़ ने 370 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, तोसिफ ने 275 किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक, देवेन्द्र सिंह ने 220 किग्रा. उठाकर कास्य पदक प्राप्त किया। 83 किग्रा. वर्ग में विनित ने 415 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, दानिश मिर्जा ने 315 किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक, दिनेश चन्द्र मेनारिया ने 260 किग्रा. उठाकर कास्य पदक प्राप्त किया। 93 किग्रा. वर्ग में अजय सिंह सिसोदिया ने 230 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक।
महिला वर्ग में – 47 किग्रा. वर्ग में कृष्णा कुमारी ने 135 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, 52 किग्रा. वर्ग में सिमरन नेगी ने 310 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, 57 किग्रा. वर्ग में नेहा कच्छावा ने 157 किग्रा. उठाकर स्वर्ण पदक पदक, 63 किग्रा. वर्ग में अर्चना ने 270 किग्रा. उठाकर स्वर्ण पदक पदक, 72 किग्रा. वर्ग में ओम कुंवर ने 274 किग्रा. उठाकर स्वर्ण पदक पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, कमलेश शर्मा, दिव्यांश सोनी एवं सचिन थे।