उदयपुर। यातायात पुलिस द्वारा चलायें जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज डीपीएस स्कूल ने समापन की पूर्व संध्या पर अपनी सहभागिता निभाते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये।
यातायात पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपालसिंह द्वारा गत 14 अक्टूबर से चलाये जा रहे इस अभियान का कल समापन होगा। विद्यालय में आयोजित किये गये कार्यक्रमों में बताया गया कि विद्यार्थी सजग होकर यातायात नियमों की पालना करंे। इस जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस प्रमुख ने विद्यालय के विद्यार्थियों को एक कार्यशाला के माध्यम से तेज गति से वाहन न चलाना, लालबत्ती का उल्लंघन न करना, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करना आदि नियमों से और उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही से भी अवगत कराया। विद्यालय ने इस अभियान के तहत विद्यार्थियों से ट्राफिक नियम पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन 200 से 250 बच्चों ने भाग लिया।
स्लोगन प्रतियोगिता में धनिषा अग्रवाल, कक्षा-9 प्रथम व अनुभूति जैन कक्षा-10 द्वितीय तथा सियोना चतुर्वेदी कक्षा-9 की तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आरना जैन कक्षा 10वीं प्रथम, सात्विक रस्तौगी कक्षा 9वीं द्वितीय व दिशा सिंह कक्षा 9वीं तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनीसिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व इस जागरूकता अभियान से सजग होकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के निर्देश दिए ताकि वे जीवन में सुरक्षित रह सकें।