पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट के इको सेंसिटिविटी क्लब के तत्वावधान में आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत फतहसागर पाल पर जन जाग्रति हेतु महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय का इको सेंसिटिविटी क्लब पिछले 8 वर्षों से सतत् समाज को प्रभावित करने वाली समस्याओं के प्रति सजग रहा है। यह क्लब सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग, सूखा व गीला कचरा री-साइक्लिंग, वृक्षारोपण अभियान जैसी अनेक गतिविधियांे द्वारा जन जाग्रति का कार्य करता रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छेड़े गये अभियान में अपना योगदान देते हुए क्लब के विद्यार्थियों द्वारा यह प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम संयोजक डा. निधि नलवाया, उदित वाष्र्णेय व अली यावर रेहा ने जानकारी दी कि फतहसागर की पाल पर महाविद्यालय के 65 छात्र-छात्राओं ने फ्लैश माॅब नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से समाज जनों का ध्यान प्लास्टिक से उत्पन्न खतरों की ओर आकर्षित किया एवं साथ ही आह्वान किया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करेंगे। फ्लैश माॅब की प्रस्तुति अत्यन्त आकर्षक रही और इसने पाल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय का ध्यान आकर्षित किया।