उदयपुर। एमएमएस एन्डोक्राइन एण्ड डायबिटीज ट्रस्ट द्वारा आज मधुमेह दिवस पर डायबिटीज-आपका व आपके परिवार की सुरक्षा थीम पर शहर मे रैली निकाल कर जागरूकता कंा संदेश दिया गया।
ट्रस्ट के चेयरमेन एंव वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅ. डीसी शर्मा ने बताया कि आज प्रातः 7 बजे गुलाबबाग में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न संस्थाओं सहित 300 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित डायबिटीज जांच शिविर में प्रातःकालीन भ्रमण पर आने वाले 350 लोगों की ब्लड शुगर की जांच की गई। अनन्ता मेडिकल हाॅस्पीटल राजसमन्द के छात्र, फार्मा कम्पनी से जुड़े युवा व आमजनों ने हाथ में तख्तियंा ले कर रैली निकालते हुए डायबिटीज से मुक्त होने का संदेश दिया।
आयड़ स्थित सृजन हाॅस्पीटल में 200 डायबिटीज रोगियों को रोग की रोकथाम व बचाव की बारिकियंा समझायी गई। आज शहर के 14 विभिन्न बैंको में आयोजित निःशुल्क रक्त जांच शिविर में 1800 लोगों की ब्लड शुगर की जांच की गई। डाॅ. शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अगले 6 माह में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख लोगांें की ब्लड शुगर की जांच कर 5 लाख ग्रामीणजनों से सम्पर्क कर इस बीमारी से बचाव के बारें में जानकारियंा दी जायेगी।