पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के तत्वावधान में अन्तर महाविद्यालयी पेसिफिक दो दिवसीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 14 नवम्बर को विश्वविद्यालय खेल मेदान पर किया गया।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि पेसिफिक पीजी स्टडीज के डीन प्रो. हेमन्त कोठारी व अध्यक्ष फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. महिमा बिड़ला थे। इस अवसर पर पेसिफिक काॅलेज आॅफ फिजिकल एज्युकेशन के प्रिन्सीपल डा. जोगेन्द्र सिंह, डा. सीमा गुर्जर एवं अन्य फैकल्टी सदस्य तथा अतिथि उपस्थित थे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए प्रो. महिमा बिड़ला ने कहा कि खेलकूद का विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान है। और खेलकूद में भाग लेने से विद्यार्थियों में प्रतियोगिता तथा संघर्ष की भावना का विकास होता है। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के खेल निदेशक चन्द्रेश सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न काॅलेजों से 10 टीमों के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रथम दिन के परिणाम
पहला मैच फैकल्टी आॅफ योगा और पेसिफिक आर्ट्स काॅलेज के मध्य खेला गया जिसमें योगा काॅलेज विजयी रही। दूसरा मैच पेसिफिक इंस्टीट्युट आफ होटल मैनेजमेन्ट और फैकल्टी आॅफ कम्प्यूटर साइंस के मध्य हुआ जिसमें फैकल्टी आॅफ कम्प्यूटर साइंस विजयी रही। तीसरा मैच पेसिफिक पाॅलिटैक्निक काॅलेज व फैकल्टी आॅफ इंजिनियरिंग के मध्य हुआ जिसमें फैकल्टी आफ इंजिनियरिंग विजयी रही। आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल व फाइनल होगा। उक्त प्रतियोगिता के आधार पर विश्वविद्यालय की कबड्ड़ी टीम का चयन किया जायेगा जो आगामी वेस्ट जोन कबड्ड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।