आल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (आइमा) के तत्वावधान में नवसारी मैनेजमेन्ट एसोसिएशन द्वारा 18 से 20 नवम्बर, 2019 को आयोजित 23वें वेस्ट जोन साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गैम्स प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट की तीन टीमों ने भाग लिया। एवं प्रथम, द्वितीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त कर दबदबा कायम रखा।
उल्लेखनीय है कि आठ वर्षों से लगातार पेसिफिक की टीमें इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उच्च स्थान अर्जित करती रही है। प्रतियोगिता में राजस्थान गुजरात तथा मध्यप्रदेश के ख्यातिनाम प्रबंध संस्थानों की टीमों ने भाग लिया।
प्रबंध संकाय की डीन, प्रो. महिमा बिड़ला ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यलाय के श्रेष्ठ पठन पाठन के फलस्वरूप ही पेसिफिक की टीमें हर वर्ष इस प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करती रही है। टीम लीडर डा. नरेन्द्र चावड़ा ने जानकारी दी कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम ने लविश चित्तोड़ा, मेघना दईया, कृतिका जैन तथा यश कपुर शामिल थे। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में पर्ली दोशी, निरमेश जैन, मौनित वैष्णव तथा रजत भुतड़ा एवं चतुर्थ स्थान पर आने वाली टीम में रसीक टंडन, उर्मिला राठौड़, जिनेश पिल्लई एवं याह्या अली शामिल थे। विजेता टीम 30 नवम्बर, 2019 को कोयम्बटूर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।