दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के बैनर तले दो दिवसीय सेन्ट्रल इंडिया रीजनल सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च 2019 का आगाज आज आईसीएआई उदयपुर में हुआ।
शाखा अध्यक्ष सीए मनीष नलवाया ने बताया कि समारोह के उदघाटन सत्र में सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल के अध्यक्ष सीए मुकेश बंसल, सिकासा अध्यक्ष सीए देवेंद्र सोमानी, सचिव सीए अभिषेक पांडे, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक शर्मा ने संबोधित किया।
सिकासा अध्यक्ष चिराग धर्मावत ने बताया कि पहले दिन भाषण एवं इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक प्रतियोगिता हुई। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक सीए गौरव व्यास, सीए मनीष गोधा एवं सीए अंकित कोठारी थे। इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में निर्णायक मंडल की भूमिका सीए नितिन भंडारी, राजीव श्रीवास्तव, अनिल सालवी एवं लोकेश मेनारिया ने निभाई। शाखा सचिव मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन क्विज एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। रीजनल लेवल के विजेता 20 दिसम्बर को इंदौर में होने वाले नेशनल टैलेंट सर्च के ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे।