सेंट्रल इंडिया रीजनल सीए स्टूडेंट टेलेंट सर्च 2019 सपन्न
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की उदयपुर शाखा की मेजबानी में वर्ष 2019 का दो दिवसीय सेंट्रल इंडिया रीजन के सीए विद्यार्थियों का सेंट्रल इंडिया रीजनल लेवल सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च 2019 का समापन दिन्नाक 24 नवम्बर को सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में हुआ।
समारोह को रीजनल सिकासा अध्यक्ष सीए देवेंद्र सोमानी ने संबोधित किया। धन्यवाद् अभिभाषण के दौरान उदयपुर सिकासा अध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत ने सेन्ट्रल इंडिया रीजन के सातों राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बिहार, झारखण्ड की 48 शाखाओं से से पधारें सभी प्रतिभागियों एवं रीजनल अधिकारी श्री एस के खान एवं श्री सुलभ दुबे एवं कार्यक्रम के सभी समन्वयको का धन्यवाद् ज्ञापित किया।
इसी कड़ी में शाखा उपाध्यक्ष सीए चंद्र प्रकाश बालदी ने कार्यक्रम के समन्वयक रहे सीए वैभव तलेसरा, सीए मनीष खमेसरा, सीए अरुण रत्नावत, सीए सुनील बड़ाला, सीए शैलेश माहेश्वरी, सीए शैलेंद्र कुणावत, सीए अंकित जैन, सीए हितेश गोस्वामी, सीए संदीप जैन, रौनक शुक्ला, सीए मनीष बम्ब, सीए निखिल मेहता, सीए रौनक जैन, सीए विशाल मेनारिया, सीए रौनक कुदाल, सीए महिमा जैन, सीए हिमांशी मंगल, सीए अरुणा गेलड़ा, सीए दामिनी माहेश्वरी एवं अन्य समन्वयको का सम्मान किया।
सिकासा अध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत ने सभी विजेताओं की घोषणा की। भाषण प्रतियोगिता में अभिमन्यु गर्ग अलवर प्रथम, सुरभि जैन भोपाल एवं अदिति चौधरी मेरठ द्वितीय, युक्ति शर्मा जयपुर तृतीय स्थान पर रहे।
इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक प्रतियोगिता में प्रखर गुप्ता इंदौर प्रथम एवं नरोत्तम माझी ग़ाज़ियाबाद द्वितीय रहे। क्विज प्रतियोगिता में आगरा शाखा की टीम गौरांग अग्रवाल एवं शब्द रूप सत्संगी प्रथम रहे। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में जोधपुर शाखा की टीम अंकित माहेश्वरी, केशव बिरला, श्रुति तापरिया, साहिल भंडारी, केशव राठी एवं शिवानी राठौड़ प्रथम रहे। उक्त सभी विजेता आगामी 20 दिसम्बर को इंदौर में होने वाले नेशनल टैलेंट सर्च के ग्रैंड फिनाले में सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पुरुस्कार वितरण के समय उदयपुर शाखा की सचिव सीए मिनाक्षी भेरवानी, कोषाद्यक्ष सीए आशीष ओस्तवाल, प्रबंध समिति सदस्य सीए हितेश भदादा एवं उदयपुर सिकासा की प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य उपाध्यक्ष मिलिंद सोनी, सचिव अपूर्वा कुदाल, कोषाद्यक्ष अनिल अग्रवाल, सह सचिव राधिका मूंदड़ा, मोहित काबरा एवं राहुल शर्मा उपस्थित रहे। शाखा सचिव सीए मिनाक्षी भेरवानी ने अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं सदस्यों का धन्यवाद् ज्ञापित किया।