डायलेटिड कार्डियोपैथी की समस्या से पीड़ित मरीज
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल, बेदला मैं डायलेटिड कार्डियोपैथी की समस्या से पीढित मरीज की पित्ताशय में 21 एमएम की पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया।
इस आपरेशन को अंजाम दिया गेस्ट्रोसर्जन डॉ. विकेश जोशी, कार्डियक ऐनेस्थिटिक डॉ. समीर गोयल, डा. अनिल रत्नावत, बृजेश भारद्वाज एवं दीपक की टीम ने। डूंगरपुर के आसपुर के इन्दौडा गाव के रहने बाले 79 वर्षीय वजयराम उपाध्याय को कई महीनों से पेट दर्द के चलतें परेशानी का सामना करना पड रहा था। परिजनों ने वजयराम को गेस्ट्रोसर्जन डाॅ. विकेश जोशी को दिखाया,मरीज की जाॅच करने पर पता चला कि मरीज के पित्ताशह में पथरी का पता चला जिसका की आपरेशन द्वारा ही इलाज सम्भव था।
ग्रस्ट्रोसर्जन डाॅ.विकेश जोशी ने बताया कि वजयराम का ऑपरेशन करना इसलिए जटिल था क्योंकि मरीज का ह्नदय केवल 30 फीसदी ही काम कर रहा था ऐसे में आपरेशन के दौरान मरीज की जान भी जा सकती थी।
कार्डियक ऐनेस्थिटिक डाॅ. समीर गोयल ने बताया कि पित्ताशय में पथरी का आपरेशन सामान्य है लेकिन वजयराम को डायलेटिड कार्डियोपैथी की समस्या थी जिसके चलते आपरेशन जोखिम भरा था। मरीज अभी तरह से स्वस्थ हैं और उनको छुट्टी दे दी है।