उदयपुर नगर निगम प्रांगण में चल रहे खादी मेले में खरीदारों की भीड़ लगातार उमड़ रही है। इसे कारोबारियों के चहरे पर रौनक दिख रही है।
जैसलमेर से आए अमर खान ने बताया कि वह 20 सालों से नगर निगम प्रांगण में अपने उत्पाद बेचने आ रहे हैं। उदयपुर जैसा माहौल उन्हें बहुत कम जगह देखने को मिलता है । यहां के ग्राहक बड़े शालीन साथ है। उनमें खरीददारी की समझ है।
मेला संयोजक गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि खान के पास अलग-अलग डिजाइनों में कई तरह की सिल्क साड़ियां हैं जिनकी डिमांड उदयपुर में काफी तादाद में रहती है । खासकर बंगाल की बालूचेरी और कांथा साड़ियों के पीछे उदयपुर की महिलाओं की दीवानगी देखते ही बनती है। बालूचेरी साड़ी की कीमत 13500 रूपयें है। अभी 3 दिन में ही उन्होंने 5 से अधिक साड़ियां बेच कर महिलाआंें को बालूचेरी साड़ी का महत्व बताया। इसके अलावा कांथा साड़ी की भी यहां अच्छी डिमांड है। उनके पास राजस्थान के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों के उत्पाद उपलब्ध है। उड़ीसा की कटकी साड़ी को भी यहां खूब पसंद की जा रही है। उनके पास साड़ियों के अलावा जैसलमेर शॉर्ट जैकेट लोई चद्दर बेडशीट आदि भी उपलब्ध है जिनकी डिमांड शहर में हमेशा की तरह इस बार भी अच्छी खासी है।