उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर नीलांजना द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अविनाश शर्मा के जन्मदिन पर सेवा कार्य के तहत मिनाक्षी किशनानी के सहयोग से भीमल गांव के मानमथारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के 30 जरूरतमंद विधार्थियों को स्कूल युनिफार्म के स्वेटर दिये गये।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजश्री सोमानी लायन शांता किशनानी, मिनाक्षी किशनानी मौजूद थी।