उदयपुर। सुप्रकाश ज्योति मंच द्वारा गणिनी आर्यिका राष्ट्रसंत गुरू मंा सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में बलीचा स्थित ध्यानोदय क्ष्ंत्र में कवि सम्मेलन सहित विविध आयोजन हुए।
राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि इस अवसर पर गुरु माँ के सानिध्य में ललित भांडुप, शांतिधारा राजेश शाह, राजकुमार धन्नावत एवं ग्रुप मगवास ललित ग्रुप मुंबई, सुषमा बदामी लाल चित्तौड़ा उदयपुर एवं देवी माँ गोद भराई श्रीमति इंदु ओम प्रकाश गोदावत ने नव वर्ष पर पंचामृत अभिषेक सहित विविध लाभ लिये।
प्रमुख ट्रष्टी ओम प्रकाश गोदावत ने बताया कि कवि सम्मेलन में मेवाड़ के जाने माने हास्य कवि दाड़म चंद दाड़म ने कविता पाठ करते हुए …नव वर्ष तुम एसे आना खुश हो जाए सारा जमाना, सुनाकर सब को खूब गुदगुदाया। कमलेश जैन ने पान की तुलना घर परिवार से कर माहौल में ताजगी बर करार रखी। बाल कवि युगान जैन ने हास्य की फूल झडियाँ चला कर दाद पाई।
गुरु मंा ने रविवारय तत्व पर कहा कि जीवन मंे जब कभी शुरुआत करो संकल्प के साथ करो और प्रभु को गुरु को साक्षी मे रख कर करोगे तो वह कार्य हमेशा सफल होगा। सभी महान पुरुषांे की जीवनी पढोगे तो भी यही पाओगे। संकल्पित व्यक्ति की दृष्टि हमेशा अपने लक्ष्य पर होती है।
आप सभी भी अपने जीवन को सुख समद्धिमय बनाना चाहते हो तो आज से ही अपने कार्य के प्रति संकल्पित हो। आज नव वर्ष पर मुझे आप यही गुरु दक्षिणा दे दो की आप आज के बाद हर कार्य संकल्पित हो कर गुरु और प्रभु चरणों मे इसका संकल्प लंेगे।