इंडियन कौंसिल ऑफ केमिस्ट्स एवं जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में 38 वीं राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स हुई जिसमें पेसिफिक विश्वविद्यालय के रसायन विभाग की प्रभावी उपस्तिथि दर्ज हुई।
इस राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स के उद्घाटन सत्र का प्रारंभ प्रो. सुरेश आमेटा के भाषण से हुआ। उन्होंने रसायन विज्ञान के अध्यापन में चली आ रही त्रुटियों की ओर ध्यावन आकर्षित किया एवं विभिन्नह मूलभूत अवधारणाओं के वास्तुविक स्वरूप को स्पिष्टज किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. रामेश्वर आमेटा ने “जल- प्रदूषण के निवारण में हरित – रासायनिक प्रक्रमों की उपयोगिता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जिससे वर्तमान समय की पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान संभव हो सकेगा।