उदयपुर। अपनी प्रतिभा निष्ठा तथा आत्मविश्वास के बल पर एक छोटे गांव पालड़ी उदयपुर निवासी देव शर्मा ने मुंबई के वीडियो म्यूजिक में किस प्रकार अपना स्थान बना लिया है यह उदयपुर के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकता है।
एम स्क्वायर प्रोडक्डशन एण्ड इवेन्ट्स द्वारा निर्मित दे दे दिल गाना 12 जनवरी को लॉन्च किया जायेगा। इसका पोस्टर विमोचन अरूणादेय आर्ट्स के पुश्पेन्द्र, एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट्स के मुकेश माधवानी एवं देव डी ने किया।
इससे पूर्व उदयपुर में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात देव ने जोधपुर जेइसीआरसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर अपनी देवा ऑफिशल कंपनी खोली और म्यूजिक प्रोड्यूसर गीत लेखक गायक और लाइव परफॉर्मर के रूप में अपना कार्य आरंभ किया वे उदयपुर में एकमात्र डीजे रैपर थे। उन्होंने बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ कार्यक्रम होस्ट किये। 2009 में उन्होंने अपनी कंपनी का नाम डी देवा कर दिया। 2016 में उन्होंने अपना पहला वीडियो गाना ष्नाच ना जानेष् जी म्यूजिक कंपनी के लेबल के साथ लॉन्च किया। 2017 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया। 2018 उन्होंने अपनी कृति बन्ना लांच की। इसका टीजर डी देवा ऑफिशल युटुब चैनल पर देखा जा सकता है। इसमें देव ने उदयपुर के कई कलाकारों को अवसर दिया है। विज्ञापनों और फिल्मों में देव ने कई वेब सीरीज के लिए भी कार्य किया है। रेडियो शो भी होस्ट किये है तथा इनका पार्टी आवर्स विथ डी देवा वाशिंगटन से भी प्रसारित किया गया है।