1008 दीपक होंगे प्रज्जवलित, आमंत्रण पत्रिका का विमोचन
उदयपुर। सुप्रकाश ज्योति मंच द्वारा 15 फरवरी ध्यानोदय क्षेत्र बलीचा में राष्ट्र संत गुरु माँ गणिनी आर्यिका 105 श्री सुप्रकाश मति माताजी के सानिध्य में प्रथम वार्षिकोत्सव पर 1008 दीपकों से सहस्त्र दीपोत्सव एवं शांतिनाथ जिनेन्द्र महाअर्चना का आयोजन किया जायेगा।
मंच के राष्ट्रीरय संयोजक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि 15 फरवरी को आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन आज ध्यानोदय पर गुरुमा के सानिध्य में किया गया। क्षेत्र को ऊर्जा प्रदान करने के लिए 48 माह तक माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले आदिनाथ भक्ताम्बर महा मण्डल विधान का भी आयोजन किया गया। जिसमें सौधर्म इन्द्र त्रिलोक-पदमा साँवला परिवार था।
इस अवसर पर गुरु मंा ने कहा की यह जिन मंदिर बनकर आज पूजनीय हो गया। 15 फरवरी 1 वर्ष पूर्ण होगा, उस दिन क्षेत्र की दिव्यता आमजन देख कर अभिभूत होंगे। इस अवसर पर जहाँ प्रभु जिन मंदिर 1008 दीपोत्सव से जगमग होगा, वही 84 फीट ऊँची 1008 दीपक से सजी हुई महा आरती होंगी। भगवान की भक्ति इतनी तल्लिन हो कर करना चाहिए जिससे आप मानसिक रोग तनाव से मुक्त हो सकें। मनुष्य मानसिक रोग से मुक्त होगा, तो अपना कार्य अच्छे से करेगा और कार्य अच्छे से करेगा तो सफलता प्राप्त करेगा। सफलता के लिए शांति और शांति के लिए प्रभु भक्ति आवश्यक है। ट्रस्टी ओम गोदावत ने बताया कि इस आयोजन मे सम्पूर्ण भारत भर से श्रावक भाग लेने के लिए आने प्रारम्भ हो गये है।