उदयपुर। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के वर्ष 2021-22 के अध्यक्ष शेखर मेहता अल्पप्रवास पर 1 मार्च को उदयपुर पंहुचेंगे। जिनका शहर के रोटरी क्लब उदयपुर एवं समस्त स्थानीय रोटरी क्लबों की मेजबानी में उनका स्वागत किया जायगा। इस अवसर पर वे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की शुरुआत करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए स्वागत समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि मेहता देश के चैथे भारतीय होंगे जो 200 से भी अधिक देशो में व्याप्त संगठन रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष चुने गए है। रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता एवं श्रीमती राशि मेहता को एक मार्च रविवार को युसीसीआई मादड़ी के पी. पी. सिंघल सभाग्रह में विभिन्न सेवा प्रकल्पांे के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे एवं सायंकाल सभी क्लबों के सदस्यों की ओर से उनका स्वागत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उनके आगमन एवं विभिन्न सेवा कार्यो हेतु रो. महेंद्र टाया, रो. एम. सी. सिंघवी , रो. संजय भटनागर , रो. पूर्व प्रान्तपाल रमेश चैधरी, रो. मानिक नाहर, रो. आशीष भाटिया, नरेद्र मारू , संजय सेठ , सतीश जैन, टी. एस. मोदी , डॉ. एम. एस. सिंघवी के नेतृत्व में विभिन्न कमेटियांे का गठन किया गया है। क्लब सचिव संजय भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर अहमदाबाद से गवर्नर बीना देसाई, कोटा से प्रान्तपाल निर्वाचित राजेश अग्रवाल , पालनपुर से अशोक मंगल ( प्रान्तपाल 2021-22) एवं सीकर से प्रान्तपाल 2022-23 बलवंत चिराना एवं अन्य रोटरी नेतृत्व भी विशेष तौर से आऐंगे।