जिला प्रशासन की पहल पर प्राईवेट हॉस्पीटल के डॉक्टर्स को किया नियुक्त
उदयपुर/वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से अन्य लोगों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर लॉकडाउन दौरान शहर के निजी चिकित्सालय के एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा आमजन को टेलीफोन पर कोरोना विषयक निःशुल्क परामर्श प्रदान किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि कोरोना पर आमजन को निःशुल्क टेलीफोनिक चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निजी चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेज के साथ समन्वय कर विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त किया गया हैं। ये विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजन को कोरोना से सम्बन्धित परामर्श के लिए उपलब्ध रहंेगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं उदयपुर शहर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल एवं पारस जे.के. हास्पीटल के सहयोग से चिकित्सकों द्वारा लॉक डाउन अवधि मे आम जनता को कोरोना से सम्बन्धित किसी भी समस्या के निराकरण के लिए सप्ताह के सातों दिन टेलीफोनिक परामर्श सेवा उपलब्ध करायी जायेगी।
इन नंबर्स पर उपलब्ध होगी सुविधा:
चौधरी ने बताया कि इसके तहत पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के दूरभाष नंबर 0294-3920000 के साथ इसके चिकित्सक डॉ. पी.सी.जैन (9829055303), डॉ. एस. के. वर्मा (9414168910), डॉ. सुनील कुमार(7597930159), डॉ. रवि भाटिया (9928056404),डॉ. एस. एल. सोलंकी(7976756068), पारस जे.के.हास्पीटल के दूरभाष नंबर 0294-6669999, इसके चिकित्सक डॉ. संदीप भटनागर (9414167693), डॉ. नितिन कौशिक (9895966556), डॉ. चेतन गोयल (7042968510),डॉ. सी. पी. पुरोहित (9587509850),डॉ. मनोज अग्रवाल (9460697972), जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल के दूरभाष नंबर 0294-3056000 व 0294-3060600, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के दूरभाष नंबर 0294-2500044 तथा इसके चिकित्सक रवि-सोम-मंगल को डॉ. गौरव छाबड़ा (9001782375), बुध-गुरु को डॉ. ऋषि कुमार शर्मा (8769143269) तथा शुक्र-शनि को डॉ. अतुल लुहाडि़या (9982260458) कोरोना विषय पर निःशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे।
अन्य बीमारियों पर भी चिकित्सक देंगे परामर्श:
चौधरी ने बताया कि कोरोना के साथ ही आमजन की विभिन्न अन्य बीमारियों पर भी निजी चिकित्सालयों के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की निःशुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए सहमति प्राप्त की गई है और वे संलग्न सूची अनुसार लोगों को निःशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे। चौधरी ने आमजन से अपील की है कि वे इन चिकित्सकों से निर्धारित समयावधि में संपर्क करें व स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों पर निःशुल्क परामर्श प्राप्त करें।