लोग पैनिक न हो, सभी 40 टेस्ट आए हैं नेगेटिव – कलक्टर
जिला मुख्यालय पर गुरुवार को 15 वर्षीय बालक पॉजिटिव मिला सूचना मिलते ही तत्काल मरीज के परिवार वालों को हॉस्पीटल ले जाकर टेस्ट करवाया, इसमें कुल 18 लोग थे। इन 18 लोगों में से तीन लोग शुक्रवार को पॉजीटिव आए है जिनमें से आरएनटी में कार्य करने वाली एक नर्स भी है।
इसकी सूचना मिलते ही उनके साथ जितने भी लोग काम करते है उन सब लोगों के सैम्पल लेकर उनमें से आधे से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर दिया गया है। पूरे उदयपुर में 40 टेस्ट किए गए जो सारे के सारे नेगेटिव निकले है, और उदयपुर के लिए यह राहत की बात है।
यह जानकारी जिला जिला कलक्टर आनंदी ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में दी।
उन्होंने कहा कि इन स्थितियों के बावजूद हमें सतर्क रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू वार्ड में कार्यरत नर्स से पिछले दस-पन्द्रह दिन के दौरान जितने भी लोग वार्ड में थे उनमें से काफी लोग जिले से बाहर भी है। उन सब लोगों के सैम्पल मंगवाएं जा रहे हैं। पूरी की पूरी स्थिति शनिवार को शाम तक क्लीयर हो जाएगी। कलक्टर ने कहा कि कर्फ्यू वाले क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए दूध और अन्य खाद्य सामग्री की आपूर्ति की व्यवस्था शुरू कर दी गई है और प्रयास किया जा रहा है कि आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों को परेशानी न हो।
नियंत्रण में है स्थितियां, लोग पैनिक न हो : कलक्टर ने उदयपुर के सभी लोगों से अपील की कि सब लोग पैनिक न हो। ऐसी कोई भी बात नहीं है जो हमारे कंट्रोल में न हो। अच्छी बात यह है कि अब तक सारे जो पॉजीटिव आए है वो एक ही घर के एक ही फ्लोर पर रहने वाले है। यह बात भी स्पष्ट है कि उसी घर के फ्लोर में रहने वाले सारे लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में चलने वाला आइसोलेशन सक्सेसफूल है यह इसका अच्छा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आमजनता के लिए जरूरी है कि सभी लोग घरों में ही रहे और इस आइसोलेशन में अपना पूरा योगदान दें।
एसपी विश्नोई ने दी जानकारी: प्रेस ब्रीफिंग दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि गुरुवार शाम 15 वर्षीय बालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए अंबामाता के अधीन आने वाले इस क्षेत्र को सील कर दिया साथ ही तीन किलोमीटर के रेडियस के कर्फ्यू जारी है। एसपी ने बताया कि इस अवधि में संबंधित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा गई है, जबकि आवश्यक सेवाएं दूध, सब्जी आदि की सप्लाई के लिए जिला प्रशासन की ओर से डोर-टू-डोर सप्लाई प्रारंभ की गई है। इस दौरान उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में पुलिस का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने सभी धर्मगुरुओ से अपील कि है कि वे आडियो-वीडियो विज्युअल के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु समाज में जागरूकता संदेश दें। एसपी ने एक बार फिर विशेष जोर देते हुए कहा कि अफवाहों से बचे और किसी भी प्रकार की अफवाहे न फैलाए। उन्होंने बताया कि अब तक इस सबंध में 16 प्रकरण दर्ज कर 99 जनों को हिरासत में लिया है। उन्होंने इस स्थिति में सभी से प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।